Thursday, June 14, 2018

भारतीय युवाओं की पसंद है यह बाइक




यामाहा मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी दुनिया की सब से शानदार कंपनियों में से एक है। इस पोस्ट में हम Yamaha YZF R15 V3 की बात करने जा रहे है।

इस बाइक का इंजन 155 cc का है जो 18.7 bhp @ 10,000 rpm की पावर और 15 Nm @ 8,500 rpm का टार्क जेनेरेट करता है। बाइक में 6 ट्रांसमिशन गियर्स है। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों टायर में डिस्क ब्रेक लगे है। बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है। बाइक का कुल वजन 139 किलोग्राम है।

इस बाइक की मुंबई में कीमत ₹ 1,45,223 है। यह बाइक आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।